न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां न्यायालय में हुई एक घटना से आहत होकर एक उपनिरीक्षक ने आत्महत्या करने की कोशिश की हैं. यह घटना सोमवार की है, जब थाना बन्नादेवी में तैनात उपनिरीक्षक सचिन कुमार ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपनी जान देने की कोशिश की.
वीडियो हुआ वायरल, जानें इसका सच
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिखाया गया है कि पुलिसकर्मी समय रहते मौके पर पहुंचे और सचिन कुमार को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाने में सफल रहें.
जानकारी के मुताबिक, दारोगा सचिन कुमार हाल ही में पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने गए थे. जिसके पास से सात चोरी की बाइकें बरामद हुई थीं. जब वह रिमांड के लिए कोर्ट में गए, तो उन्हें वहां से फर्जी आरोपियों को लेकर आने का आरोप लगाते हुए फटकार मिली. जिस बात का सचिन कुमार काफी बुरा लगा हैं. सचिन कुमार का यह कहना है कि कोर्ट में उन्हें करीब सुबह 10 बजे तक रोका गया और जमकर फटकारा गया था. इससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया था.
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस तुरंत रेलवे ट्रैक पर पहुंची और दारोगा को समझकर रेलवे से हटाया था. वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से सचिन कुमार को शांत कर उसे वापस थाने लाया गया.
फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और दारोगा सचिन कुमार के मानसिक स्थिति का आकलन कर आवश्यक कदम उठा रही हैं.