न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक शादीशुदा दंपति के जीवन में उसके शादी की 25 वीं सालगिरह बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसे लोग शादी की सिल्वर जुबली के तौर पर भी कहते है. यह वह पल होता है जब एक दंपति अपने वैवाहिक जीवन के हर एक पल को याद करता है और बहुत ही ख़ुशी से इस दिन को सेलिब्रेट करता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मातम में बदल गया. जी हां आपने सही सुना. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में वसीम सरवत अपनी शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाते हुए डांस कर रहे थे. उनकी उम्र 50 वर्ष थी. ऐसे में उन्हें अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. बता दें कि पीलीभीत बायपास रोड पर एक मैरिज हॉल में यह घटना हुई है. यहां वसीम अपनी पत्नी फराह के साथ बहुत ही ख़ुशी से अपने शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे थे. वह इस मौके पर काफी खुश थे. उनकी शादी की 25वीं सालगिरह उनके और उनके फैमिली के लिए सबसे खास बनने जा रहा था. लेकिन यह लम्हा उस समय सबके लिए सबसे दर्दनाक पल बन गया.
बता दें कि वसीम सरवत बरेली के शाहबाद इलाके के रहने वाले है. वह एक जूता कारोबारी थे. उन्होंने 25 साल पहले अपनी पत्नी फराह के साथ शादी की थी. ऐसे में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह को ख़ास बमाने के लिए उन्होंने एक शानदार जश्न का आयोजन किया था. इस जश्न में शामिल होने के लिए उन्होंने कार्ड भी छपवाए और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को न्योता भेजा था. जश्न के लिए उन्होंने पीलीभीत बाईपास रोड पर एक मैरिज हॉल को खूब अच्छे से सजवाया था. जसं के दौरान वसीम और फराह दोनों स्टेज पर डांस कर रहे थे. ऐसे में दोनों को देखकर सभी लोग काफी खूह हुए और तालियां बजाने लगें.
स्टेज पर वसीम और फराह एक बहुत ही अच्छे रोमांटिक गाने पर डांस कर रहे थे. ऐसे में हर कोई दोनों का डांस और मुस्कान देखकर उनके खुसी में शरीक हो रहे थे. लेकिन सुआ समय किसी को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि कब यह पल खुशियों से मातम में बदल जाएगी. किसको पता था कि वसीम का यह डांस उनके जीवन का आखिरी डांस होने वाला है. वसीम डांस करते-करते अचानक से लड़खड़ाकर गिर गए. वसीम की सांसे नीचे गिरने के कुछ देर बाद ही थम गई थी.
डांस करते-करते वसीम के अचानक गिरने से पूरे हॉल में अफरा-तफरी मच गई थी. ऐसे में तुरंत परिवार वालों और रिश्तेदारों ने सामने के एक निजी अस्पताल में ले गए. अस्पताल पहुंचते ही वसीम की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि वसीम को दिल का दौरा पड़ा था. इस कारण से उनकी मौत हो गई.