न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के डाइट नगरी से एक कहबर सामे आ रही है. इसके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस समय डाइट नगरी में डीएलएड सेकेंड ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान खुलेआम नक़ल का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षार्थियों से परीक्षा प्रभारी ने बाकायदा 1500-1500 रुपए लिए थे. इसके बाद उन्हें नक़ल करने की अनुमति दे दी थी. बता दें कि डाइट नगरी में डीएलडी सेकेंड वर्ष की शिक्षकों की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. इस दौरान परीक्षा लेने वाले पर्यवेक्षक पर यह आरोप लगा कि उसने मोबाइल के जरिए सामूहिक नकल कराने की अनुमति दी थी. इसके एवज में में उसने परीक्षार्थियों से पैसे भी लिए थे. बाद में इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया. इस घटना को लेकर धमतरी कलेक्टर ने जांच करने का निर्देश भी दिया है. उनके निर्देश के बाद इस मामले में जांच की जा रही है. यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को एडीएम ने इसकी विस्तृत जांच के लिए पत्र भेजने की बात कही है.
बता दें कि इस मामले में एडीएम की शुरुआती रिपोर्ट को लेकर कलेक्टर ने गंभीरता दिखाई है. एडीएम ने प्राचार्य सहित स्टाफ को डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में तलब किया और मामले पर बयान आदि दर्ज किया. ADM की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को कलेक्टर ने परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की है.