देश-विदेशPosted at: अप्रैल 11, 2025 हिंदू भाई ने मुंहबोली मुस्लिम बहन आसमां की शादी के बाद हेलीकॉप्टर से करवाई विदाई, कौमी एकता की मिशाल
क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक बहुत बड़ी मिसाल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से देखने को मिल रही है. यहां की एक शादी समारोह अचानक से सुर्खियों में आ गई है. हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए एक हिंदू भाई ने मुंहबोली मुस्लिम बहन आसमां की शादी के बाद हेलिकॉप्टर से विदाई दिलाई. लोग दुल्हन की इस विदाई की बड़ी तारीफ भी कर रहे हैं. हिंदू भाई के द्वारा मुस्लिम बहन की हेलीकॉप्टर से विदाई एक चर्चा का विषय बन चुका है. लोग कह रहे हैं कि कुछ रिश्ते जाति और धर्म से बड़ी होती है. बता दें कि आसमां नाम की लड़की मूल रुप से यूपी की छपार क्षेत्र की रहने वाली है. वे अपने पिता के साथ कतर मे रहती है. मेरठ जिले के शादाब त्यागी का बारात ग्रीन फार्म हाउस पहुंची जहां मुस्लिम रीति रिवाज से शादी को संपन्न करवाई गई.
हो रही तारीफ
शादी की चर्चा इसलिए क्षेत्र में हैं चुंकि लड़की के चाचा साजिद त्यागी ने बताया कि चरथावल क्षेत्र निवासी राहुल पुंडीर ने आसमां की विदाई हेलिकॉप्टर से कराई. शादी समारोह के बाद हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिशाल पेश की गई. आसमां की मां मूल रुप से न्यामू की रहने वाली है और उनके परिवार के साथ पिछले तीन पीढ़ी से मुंहबोले भाई का पारिवारिक रिश्ता है. लोग इस तरह के शादी विदाई को देखते रह गए. ये शाही शादी की चारो तरफ चर्चा हो रही है.