न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी नेता माधवी लता ने तिरुमाला में भगवान के दर्शन किए. दर्शन के बाद उन्होंने अपनी धार्मिक आस्था पर अपने विचार व्यक्त किए. मीडिया से बात करते हुए माधवी लता ने कहा कि मैं हिंदू धर्म में आस्था रखती हूं. भगवान श्री वेंकटेश्वर मेरे लिए सबसे बड़े देवता हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें हमारे पापों और कर्मों से बचाएं. हर धर्म के देवताओं को उसके अनुयायी पवित्र मानते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी धर्म के अनुयायी अपने धर्म के पवित्र स्थलों पर अवैध या अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं? क्या वे अपने धर्म से जुड़े मंदिरों में गलत काम करते हैं?
उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने धर्म की रक्षा करनी होगी, तभी हम अपनी पहचान को सुरक्षित रख पाएंगे. अपने मंदिर, अपनी पहचान और धर्म की रक्षा करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. हम सभी को स्वामी जी से प्रार्थना करनी चाहिए कि वे सभी बाधाओं को दूर करें. उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं पर हो रहे हमलों से बचने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. उन्होंने प्रहलाद का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि उनमें प्रहलाद जैसी भक्ति होती तो भगवान नरसिंह भयंकर रूप में प्रकट होते और राक्षसों का नाश कर देते. उन्होंने आगे कहा कि हम इस अन्याय और क्रूरता को बर्दाश्त नहीं कर सकते.