न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया हैं. अब आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च, 2025 से शुरू होगी, जिसे पहले कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था. सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि अब उम्मीदवारों को दो पदों के लिए एक साथ आवेदन करने का मौका मिलेगा ताकि प्रतियोगिता में संतुलन बना रहे.
इस बार भारतीय सेना ने जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई हैं. खास बात यह है कि इन दोनों पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा देनी होगी. इस बदलाव से उम्मीदवारों को एक साथ दो पदों पर अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा, जिससे चयन प्रक्रिया में और भी अधिक अवसर मिलेंगे.
आवेदन से पहले ध्यान रखें ये जरुरी दस्तावेज
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार रखने होंगे. इनमें आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, स्कैन्ड फोटो, लेटेस्ट फोटो शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता हैं. उम्मीदवारों को अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर को अपडेट रखना होगा, क्योंकि सभी सूचनाएं ईमेल के माध्यम से भेजी जाएंगी.
क्या है आवेदन करने की योग्यता?
अग्निवीर भर्ती के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई हैं.
- जनरल ड्यूटी (GD) के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए, साथ ही 45% अंकों के साथ पास होना आवश्यक हैं. हर विषय में कम से कम 33% अंक होने चाहिए.
- अग्निवीर टेक्निकल के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए. हर विषय में कम से कम 40% अंक होना जरुरी हैं.
- अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं में कम से कम 60% अंक और अंग्रेजी, गणित/अकाउंट/बुक कीपिंग में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
कैसे होगा चयन?
- फिजिकल टेस्ट (रैली): उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में केवल एक बार शामिल होना होगा. यदि किसी उम्मीदवार ने एक लिखित परीक्षा में फेल होने के बाद दूसरे में सफलता हासिल की तो उसे रैली में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
- जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.