झारखंडPosted at: मार्च 21, 2025 फसल नुकसान का मुआवजा भुगतान को लेकर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की गंभीर, तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
मांडर के सभी पांच प्रखंड में अधिकारियों ने बारिश और ओलावृष्टि से फसल नुकसान का शुरू किया आकलन

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के बाद फसल को हुए नुकसान का आकलन शुरू हो गया है. कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फसल नुकसान का मुआवजा राशि भुगतान को लेकर राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी से वार्ता की है .
फसल नुकसान को लेकर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखंडों के अधिकारियों ने आकलन शुरू कर दिया है . मांडर विधानसभा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद कृषि मंत्री ने अधिकारियों को फसल नुकसान का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर जिला मुख्यालय में फसल नुकसान के आकलन से संबंधित रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश और ओलावृष्टि में खेत में लगी फसल को भारी नुकसान की शिकायत लगातार मिल रही है . रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उनके फसल नुकसान का मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया है . आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आश्वस्त किया है कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसल नुकसान का सरकार बहुत जल्द उचित मुआवजा भुगतान करेगी.