न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दरभंगा और मिथिलांचल के लोगों के लिए हवाई यात्रा अब और सुविधाजनक हो गई हैं. अकासा एयरलाइंस ने शुक्रवार से दरभंगा से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत कर दी हैं. इस मौके पर दरभंगा एयरपोर्ट पर बेहद खास माहौल देखने को मिला. यात्रियों का स्वागत फूलों और चॉकलेट से किया गया, जिससे उनकी पहली उड़ान और भी यादगार बन गई. शुक्रवार को 197 सीटर विमान में एक भी सीट खाली नहीं रही. दिल्ली से सुबह 9 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट 10:45 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची. यहां से 11:58 बजे फ्लाइट ने फिर दिल्ली की लिए उड़ान भरी.
दरभंगा एयरपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने पहले यात्री को बोर्डिंग पास देकर सेवा की शुरुआत की. वहीं एयरपोर्ट पर दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर , राज्यसभा सदस्य संजय झा और केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हवाई यात्रियों में उत्साह
दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत उड़ान योजना के तहत 8 नवंबर 2020 को हुई थी. शुरुआत में सिर्फ स्पाइसजेट की फ्लाइट्स थी लेकिन अन इंडिगो और अकासा जैसी बड़ी एयरलाइंस भी यहां से सेवा दे रही हैं. यात्रियों का कहना है कि पहले फ्लाइट लेट होने और अचानक कैंसिल होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब विकल्प बढ़ने से राहत मिलेगी.
फ्लाइट के शेड्यूल:
अकासा एयरलाइंस
दिल्ली से दरभंगा: 10:55 AM
दरभंगा से द्दिल्ली: 11:30 AM
स्पाइसजेट
मुंबई से दरभंगा: 9:00 AM
दरभंगा से मुंबई: 9:30 AM
दिल्ली से दरभंगा: 12:15 AM
दरभंगा से दिल्ली: 12:50 AM
इंडिगो एयरलाइंस
कोलकाता से दरभंगा: 11:55 AM
दरभंगा से कोलकाता: 12:25 AM
हैदराबाद से दरभंगा: 2:20 AM
दरभंगा से हैदराबाद: 3:00 AM
दिल्ली से दरभंगा: 4:00 AM
दरभंगा से दिल्ली: 4:35 AM
10 विमानों का सफल संचालन
गुरुवार से दरभंगा एयरपोर्ट पर कुल 10 फ्लाइट का आगमन व प्रस्थान सफलतापूर्वक हुआ और खास बात ये रही कि सभी फ्लाइट्स समय से पहले या निर्धारित समय पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 115 (मुंबई से दरभंगा) निर्धारित समय नौ बजे पहुंच गई. वहीं इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 (कोलकाता से दरभंगा) निर्धारित समय 11:55 से आठ मिनट पहले पहुंच गई. इसके अलावा स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 475 (दिल्ली से दरभंगा) निर्धारित समय 12:15 से 33 मिनट पहले पहुंच गई. साथ ही इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 (हैदराबाद से दरभंगा) निर्धारित समय 2:20 से 15 मिनट पहले पहुंच गई और इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 (दिल्ली से दरभंगा) निर्धारित समय चार बजे पहुंच गई.