न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया के कोने-कोने से आए दिन एक से एक खबरें सुनने को मिलती है. आपने यह बात तो सुना ही होगा कि कई लोग अपने पालतू जानवर से कई ज्यादा ही प्यार करते है. वह अपने पालतू जानवर को जानवर की तरह नहीं, बल्कि एक परिवार का हिस्सा समझ कर उसे अपने साथ रखते है. लेकिन एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. उसने अपने ही पालतू कुत्ते को डुबोकर मार दिया. जी हां आपने सही सुना आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
बाथरूम में डुबोकर कुत्ते को मारा
अमेरिका के फ्लोरिडा एक ऐसी घटना घटी है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. यहां एक महिला एयरपोर्ट पहुंचती है, वह इंटरनेशनल फ्लाइट में सफ़र करने वाली थी. बता दें की इस महिला के साथ उसका कुत्ता भी था. लेकिन उस महिला के पास अपने पालतू कुत्ते को साथ ले जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में उसके कुत्ते को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ले जाने से इनकार कर दिया. उस महिला को फ्लाइट में चढ़ने की बहुत जल्दी थी. वह महिला तुरंत एयरपोर्ट बाथरूम गई और वाहन अपने कुत्ते को उसने डुबोकर मार दिया. इसके बाद वह प्लेन में सवार होकर कोलंबिया के लिए रवाना हो गई.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, इस घटना का खुलासा 16 दिसंबर 2024 को हुआ जब कचरे के डिब्बे में एयरपोर्ट के एक सफाई कर्मचारी को कुत्ते का शव मिला. उसने एयरपोर्ट प्रशासन को इस बात की जानकारी दी. इस बात की जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस को साझा की. इसके बाद इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई. जांच के दौरान यह पता चला कि वह महिला अपने कुत्ते के साथ बाथरूम में गई थी, लेकिन निकली वह अकेले थी. पुलिस ने बताया कि वह महिला करीब 20 मिनट तक बाथरूम में थी. इसके बाद वह अकेले बाहर आती है और फ्लाइट में सवार होकर कोलंबिया के लिए रवाना हो जाती है.
पुलिस हलफनामे के अनुसार, महिला ने अपने कुत्ते को अपने साथ ले जाने के लिए एयरपोर्ट के विमान अधिकारी से 15 मिनट तक अनुमति मांगी थी. लेकिन उसके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे. इस कारण अधिकारियों ने उसकी अनुमति को इनकार कर दिया. इसके बाद उस महिला ने अपने कुत्ते को मारने की घटना को अंजाम दिया. आयरलैंडो पुलिस के अनुसार उस महिला ने इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया था.
जांच पूरी हो जाने के बाद महिला की पहचान की गई. इसके बाद उसे काउंटी क्षेत्र से बुधवार 19 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया. उस महिला पर पशु क्रूरता का आरोप लगाया गया है. हालांकि उसके बाद में 5000 डॉलर के जुर्माने पर जमानत पर रिहा कर दिया गया.