राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: रविवार को कांसीर बजार टांड़ में आजसू पार्टी की बैठक जिला उपाध्यक्ष अरुण पंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि केन्द्रीय सचिव सह गुमला विधानसभा प्रभारी बोनीफास कुजूर, कांसीर पंचायत के पुर्व मुखिया रामदेव बड़ाईक, प्रखण्ड सचिव नीतीश बैगा, शामिल हुए.
इस मिलन समारोह में पंचायत के पुर्व मुखिया रामदेव बड़ाईक, छोटू लोहरा, क्युम आलम, जहांगीर आलम, दिलावर आलम, महाबीर राम, ओंजो देवी, ज्ञानी देवी, धिरन राम, रवि नायक, उत्तम नायक के साथ दर्जनों लोग ने आजसू का दामन थामा. इसके साथ ही विचार धारा बदलाव के साथ जुड़कर काम करने का वचन भी दिया.
बोनीफास कुजूर ने कहा कि क्षेत्र बदलाव के लिए तैयार है, सबको मिलके चलना है. दिल्ली के बाद सिल्ली, सिल्ली के बाद गुमला भी रेस होगा. बदहाल विधानसभा को खुशहाल विधानसभा बनाना लक्ष्य है पार्टी का.
इस बैठक में कांसीर पंचायत समिति का भी चयन अध्यक्ष छोटु लोहरा, उपाध्यक्ष दिलावर आलम, क्युम आलम सचिव अफसर आलम, सह सचिव उत्तम नायक एवं रवि नायक, कोषाध्यक्ष सुरज शर्मा के रूप में चयन किया गया.