न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आजसू पार्टी ने केंद्रीय सरना समिति समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा 22 मार्च को आहूत रांची बंद को समर्थन देने की घोषणा की है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि हेमंत सरकार विकास के नाम पर आदिवासियों की आस्था और विश्वास को कुचलने का कार्य कर रही है. सरहुल महोत्सव में सिरम टोली स्थित सरना स्थल का बहुत ही ज्यादा महत्व है, क्योंकि सरहुल की शोभायात्रा का समापन यहीं पर होता है.
रांची की जनता काफी पहले से राज्य सरकार से आग्रह कर रही थी कि फ्लाई ओवर के रैंप को थोड़ा परिवर्तित कर दिया जाए, ताकि सिरम टोली सरना स्थल का मार्ग बाधित न हो क्योंकि इसके बन जाने पर सरहुल शोभायात्रा में लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
डॉ भगत ने कहा कि झारखंड आंदोलन में सरहुल शोभायात्रा को भव्य बनाने की पहल आजसू द्वारा ही की गई थी, ताकि आदिवासी संस्कृति और अस्मिता को संरक्षित किया जा सके. लेकिन जनभावना को नजरअंदाज कर हेमंत सरकार ने संवेदनहीनता का परिचय दिया है, इसलिए आजसू पार्टी सरकार से मांग करती है कि यथाशीघ्र उक्त मामले का समाधान किया जाए.