देश-विदेशPosted at: सितम्बर 14, 2024 असम के CM हिमंता बिस्व सरमा से उनके निवास पर मिले AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो, विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सुदेश महतो असम के मुख्यमंत्री के परिवार से भी मिले. सुदेश महतो ने कहा कि पूरे परिवार के साथ उनके निवास पर सुखद मुलाक़ात हुई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर पोस्ट कर सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा के पूरे परिवार के साथ उनके निवास पर सुखद मुलाक़ात हुई. इस दौरान झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात एवं विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.
इस मौके पर सुदेश महतो की धर्मपत्नी नेहा महतो भी मौजूद थीं. यह मुलाकात दोनों परिवारों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगी. सुदेश महतो ने कहा कि यह मुलाकात दोनों परिवारों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगी. बता दें कि कुछ ही दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. आजसू NDA गठबंधन में भाजपा का एक अहम साथी है.