न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्पीकर रबिन्दनाथ महतो ने बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए 21 फरवरी यानी आज सभी राजनीतिक दलों के विधायक दल के नेताओं की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे. बैठक में सत्र के सुचारू संचालन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, 5 नेताओं को विभिन्न विभाग की जिम्मेवारी सौंपी है. वहीं, बजट सत्र शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष औप विपक्ष में बैठक होनी हैं.
बता दें कि बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. और 27 मार्च तक चलेगा. जिसमें कुल 20 कार्यदिवस होंगे. पहला दिन राज्यपाल का अभिभाषण और नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद 25 से 27 फरवरी तक राज्यपाल के अभिभषण पर वाद-विवाद होगा. इसके बाद 28 फरवरी को सरकार तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए बजट पेश करेंगे.
वहीं, इस बीच भाजपा ने अभी तक अपने विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया है, जिससे सत्तापक्ष की ओर से विभिन्न टिप्पणियाँ की जा रही हैं. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए भाजपा को पार्टी विधायक दल के नेता का चयन करने का निर्देश दिया है.