न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार शाम उस वक्त कोहराम मच गया जब उमरेड MIDC स्थित एक एल्युमीनियम फॉयल फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फैक्ट्री में करीब 7 बजे तेज धमाका हुआ, जिसके बाद आग की लपटें और काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया. यह धुआं एक किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक दिखाई दे रहा था. फैक्ट्री में उस वक्त 87 कर्मचारी काम कर रहे थे. धमाके के बाद लगी आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. विशेषज्ञों का कहना है कि फैक्ट्री में मौजूद एल्युमीनियम पाउडर ने आग को और ज्यादा भयानक बना दिया. यह पाउडर जब आग के संपर्क में आता है तो तेज रिएक्शन होता है, जिससे आग और तेजी से फैलती हैं.
2 ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में झुलसे 6 कर्मचारियों को नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य कर्मचारी जो आग के बाद से लापता थे, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया हैं. फिलहाल, मृतकों की पहचान और विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस और फैक्ट्री प्रशासन जांच में जुटा हुआ हैं. विस्फोट की असल वजह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया हैं. फिलहाल आग बुझा दी गई है लेकिन फैक्ट्री के अंदर जली हुई मशीनें और बिखरे हुए मलबे खौफनाक मंजर बयान कर रहे हैं.


यह भी पढ़े: गांजा कारोबार का विरोध बना मुसीबत! पड़ोसियों ने किया मां-बेटी पर हमला, FIR दर्ज