न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता जॉन वॉइट, मेल गिब्सन और सिलवेस्टर स्टेलोन को हॉलीवुड के लिए अपना विशेष राजदूत नियुक्त किया हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने ये भी लिखा कि हॉलीवुड मुश्किल समय से गुजर रहा है और ये तीनों उसका स्वर्ण युग वापस लेकर आएंगे.
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर साझा पोस्ट में लिखा कि 'ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि जॉन वॉइट, मेल गिब्सन और सिलेवस्टर स्टेलोन, मुश्किलों से जूझ रहे लेकिन महान हॉलीवुड के विशेष राजदूत होंगे. वे मेरे विशेष प्रतिनिधि के तौर पर सेवाएं देंगे और हॉलीवुड को फिर से मजबूत और बेहतर बनाएंगे.' ट्रंप ने ये भी लिखा कि 'हॉलीवुड बीते कई वर्षों में अपना काफी व्यापार खो चुका हैं.' ट्रंप ने लिखा कि 'ये तीनों लोग बहुत प्रतिभाशाली है और मेरे आंख और कान बनकर रहेंगे. जो भी वे सुझाव देंगे, उस पर अमल किया जाएगा. ये फिर से हॉलीवुड के स्वर्ण युग को वापस लाएंगे.'
बता दे कि, डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. बीते नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर चुनाव में जोरदार जीत हासिल की थी.