न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर शेख हसीना से मुलाकात की है. 1.5 घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद कयास तेज हो गई है कि क्या शेख हसीना को भारत में शरण दिया जाएगा. इधर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से लोकसभा, संसद भवन परिसर में मुलाकात की और बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड कर गया है. वायु सेना के वरिष्ट अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया है.
बांग्लादेश में हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ रही हैं. ताज़ा जानकारी के अनुसार उनका विमान धनबाद से आगे बढ़ते हुए पटना क्रॉस कर चुका है. सूत्रों के अनुसार यह फ्लाइट उत्तर प्रदेश की सीमा के ऊपर उड़ान भर रही है. इस संभावित फ्लाइट (जिसमें शेख हसीना के होने की संभावना है) के दिल्ली पहुंचने में आधा घंटा और लग सकता हैं और शाम करीब पांच बजे तक यह फ्लाइट दिल्ली लैंड कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भर सकती हैं.
सूत्रों से खबर याा रही है कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
इस वक्त भारत की हवाई सीमा में मौजूद है. उनके फ्लाइट का लाइव ट्रैकर भी सामने आया है.वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बीएसएफ (BSF) के DG भी कोलकाता पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत में भी हाई अलर्ट है.
राजधानी नई दिल्ली में स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बांग्लादेश हाई कमीशन के द्वार पर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के 20 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने यहां बैरिकेड्स लगा दी है.
भारतीय रेलवे ने 19 जुलाई से 6 अगस्त तक बांग्लादेश जाने वाली कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन सहित सभी ट्रेन सेवाएं रद्द करने का फैसला किया था.
केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे: ममता बनर्जी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे.
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के आधिकारिक आवास गणभवन पर प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया है. बांग्लादेश में बिगड़े माहौल की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं. एक वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए और वहां जमकर उत्पात मचाया. प्रदर्शनकारी बिस्तर पर जूता पहने लेटे और किचेन में भी घुस वहां बने पकवान भी खाते दिखे.
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय में विदेश मंत्री एस जयशंकर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे है.
सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनका विमान अभी झारखंड के धनबाद के हवाई सीमा में मौजूद है. वह फ्लाइट AJAX1431 में मौजूद हैं.
जल्द ही अंतरिम सरकार का होगा गठन.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश में राष्ट्रव्यापी हिंसा के बीच एक सैन्य हेलीकॉप्टर में ढाका से रवाना हो गई हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं खबर है कि उन्होंने अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्हें सेना ने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए 45 मिनट का टाइम दिया था. एक मीडिया आउटलेट ने कहा कि हसीना का सैन्य हेलीकॉप्टर आज 2:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) बांग्लादेश के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास बंगभवन से उनके साथ रवाना हुआ. शेख हसीना के साथ हेलीकॉप्टर में उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं. सूत्रों के हवाले से बताया कि शेख हसीना हेलीकॉप्टर से भारत के पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुईं हैं.
प्रधानमंत्री आवास के परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी
इधर प्रदर्शनकारियों ने गोनो भवन के गेट जबरन खोल दिए और आज दोपहर करीब 3 बजे प्रधानमंत्री के आवास के परिसर में घुस गए. हजारों लोग मीरपुर 10 राउंडअबाउट पर भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के "ढाका मार्च" कार्यक्रम में शामिल हुए और फार्मगेट की ओर बढ़े. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान को टेलीविजन पर संबोधन करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्हें वापस धकेल दिया गया. इससे पहले 3 अगस्त को, भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के आयोजकों ने हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के इस्तीफे की एक सूत्री मांग की घोषणा की. प्रमुख आयोजकों में से एक नाहिद इस्लाम ने केंद्रीय शहीद मीनार में एक रैली में मांग की घोषणा की. भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन की घोषणा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना द्वारा आंदोलनकारी छात्रों से कोटा सुधार विरोध पर केंद्रित हिंसा को समाप्त करने के लिए गोनो भवन में उनके साथ बैठने का आग्रह करने के बाद हुई.