न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार सरकार में संकट का साये मंडराने लगे है. नीतीश कभी भी विधानसभा भंग कर सकते है कहा जा रहा है कि एनडीए से अलग होने के दो साल बाद नीतीश फिर से एनडीए के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है आरजेडी और नीतीश के बीच तनाव सा माहौल के बीच बिहार के राजनीतिक जानकारों द्वारा अटकलें लगाई जा रही है कि बिहार में सत्ता कभी भी पलट सकता है. नीतीश फिर से एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. इसके लिए फॉर्मूले पर मुहर लगना ही बाकी रह गया है.
RJD ने मांझी के बेटे से साधा संपर्क, किया डिप्टी CM पद का ऑफर
हालांकि इस दौरान आरजेडी नीतीश को मनाने की कोशिश भी कर रही हैं और अपने प्लान B पर भी काम कर रही है. राज्य की सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच आरजेडी अपने खेमें में जादुई आंकड़े जुटाने की कवायद में लगी है. सूत्रों से खबर सामने आई है कि RJD ने जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी से संपर्क साधा है और उन्हें बिहार के उप मुख्यमंत्री पद के लिए ऑफर किया है. बता दें, कुछ महीने पहले ही जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने महागठबंधन सरकार में अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मगर इस वक्त बिहार से लेकर राजधानी दिल्ली तक हलचल मची है जो इस वक्त बिहार की राजनीतिक में साफ-साफ देखने को मिल रही है. देश की राजधानी में बीजेपी की तो वहीं बिहार में राबड़ी आवास पर आरजेडी जबकि सीएम नीतीश के आवास पर जेडीयू नेताओं की बैठकों का तौर चल रहा है.
सरकार बनाने के लिए RJD को चाहिए 8 और विधायक
बिहार की राजनीति में कभी भी एक बड़ा उलटफेर हो सकता है और इस बीच आरजेडी अपने जादुई आंकड़ों को जुटाने में लगी है. सरकार को बनाए रखने के लिए आरजेडी को 122 सदस्यों की आवश्यता है. अगर नीतीश कुमार विधानसभा भंग करते है तो ऐसी स्थिति में आरजेडी को सरकार बनाने के लिए 8 विधायकों की जरूरत होगी. और इसके लिए आरजेडी कई विधायकों से संपर्क करने में लगी है. जीतनराम मांझी की पार्टी में कुल 4 विधायक है मगर इस वक्त मांझी की पार्टी NDA का हिस्सा है. सूत्रों से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार को बनाये रखने के लिए लालू खेमें ने मांझी की पार्टी को बिहार के डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया है. अगर मांझी की पार्टी फिर से महागठबंधन में आती है तो उनके बेटे को डिप्टी सीएम पद और 2-3 से ज्यादा लोकसभा सीटें दी जा सकती हैं.
Nitish Kumar का NDA के साथ सरकार बनाना आसान नहीं- कांग्रेस
इधर, इस बीच एक और खबर सूत्रों से सामने आ रही है जिसमें कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस हर स्थिति पर नजर रख रही है सभी स्थित के लिए तैयार है. कांग्रेस सूत्रों से यह बात भी सामने आई है जिसमें यह कहा गया है कि नीतीश का NDA के साथ मिलकर सरकार बनाना आसान बात नहीं होगी क्योंकि ऐसे में फिर चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाह किस तरफ जाएंगे? और इस समय बिहार विधानसभा अध्यक्ष भी हमारी यानी आरजेडी की तरफ से हैं.