झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 01, 2024 भीषण सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, पति पत्नी व पुत्र बुरी तरह से घायल
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: रविवार की दोपहर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पेसराटांड गाँव समीप एक सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृत बच्चे की नाना- नानी व मामा बुरी तरह से घायल हो गया है. सबों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है एक स्कूटी मे सवार मंसूर अंसारी उनकी पत्नी आसमा खातून पुत्र मेराज अंसारी और मंसूर का आठ वर्षीय पोता शाहिद अंसारी अपने घर कुरहोबिंदो से गिरिडीह की और जा रहे थे. इसी दौरान बेंगाबाद के पेसराटांड गाँव समीप पीछे से तेज रफ्तार मे आ रही चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गया जहाँ पर इनके पोता शाहिद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. पति पत्नी व पुत्र बुरी तरह से घायल हो गये. सभी घायलों को आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल लाया गया जहाँ पर ईलाज चल रहा है. वहीँ चार पहिया वाहन भी सड़क पर दो- तीन बार पलटी मारते हुए सड़क किनारे खेत में जा गिरा उसमें सवार लोग बाल बाल बच गए. वहीं मौका पाते ही वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची बेंगाबाद पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्डम के लिए भेज दिया है और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जा में ले जाँच पड़ताल में जुट गई है.