न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल से एक और ऐसा मामला सामने आया है, जो देश को शर्मसार कर देगा. बंगाल के साथ-साथ जहां पूरा देश देवी की आराधना में डूबा हुआ है, वहीं कुछ क्रूर लोग अब भी बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल, कोलकाता में एक बूढ़े ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की है. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की को कन्या पूजन के लिए बुलाया गया था. शाम को जब लड़की जा रही थी तो बूढ़े ने उसे बालकनी में बुलाया और फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद लड़की डर गई और किसी तरह उसे धक्का देकर घर से निकल गई. घर पहुंचकर लड़की ने अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी. वही जानकारी के मुताबिक, लड़की के परिवार ने बताया कि लड़की के गाल पर नाखून के निशान हैं. लड़की की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है. परिवार ने मामला दर्ज करा दिया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.