न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रत्न टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई उनके निधन से दुखी है. लोग सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. वही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख जताया. अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, अभी रतन टाटा के निधन के बारे में पता चला... मैंने लंबे समय तक काम किया. एक युग का अंत हो गया. एक बेहद सम्मानित, विनम्र लेकिन दूरदर्शी नेता, जिनकी दूरदर्शिता और संकल्प अद्वितीय थे. रतन टाटा के साथ बिताए खास पलों को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमने उनके साथ कई शानदार पल बिताए, हम कई अभियानों के दौरान एक साथ शामिल थे. आपको बता दें, की रतन टाटा ने अमिताभ के लिए ऐतबार फिल्म बनाई थी, जो असफल रही और इसके बाद टाटा ने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली.
यह भी पढ़ें: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में बम के साथ आतंकी हैं...' अलर्ट सुनते ही मचा हड़कंप