न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ईचागढ़ थाना क्षेत्र में व्यापारी का अपहरण कर उसे मारपीट की जाने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि Evergreen Enterprises Sand Stock Yard के संचालक का अपहरण कर उससे मारपीट की गई है. 13 मार्च के रात को व्यापारी को पेट्रोल पंप से जबरन कार में बैठकर उससे मारपीट कर उसका अपहरण किया गया था. इस मामले में राहुल पांडे,खगेन महतो सहित अज्ञात पर ईचागढ़ थाना में नामजद FIR दर्ज किया गया है.
मारपीट और अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. अपहरण की घटना को अलग-अलग कार से पहुंचकर अनजान दिया गया है. इस मामले में संचालक जसीम अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोप पांच लाख रुपया महीना रंगदारी नहीं देने पर उनका अपहरण किया गया और हत्या के इरादे से उनके साथ मारपीट भी की गई है. इस मामले में ईचागढ़ थाना में कई धाराओं में FIR दर्ज किया गया है.रांची जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी जसीम अंसारी ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज कराया है.