न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू थाना क्षेत्र से उग्रवादियों के समूल सफाये को लेकर कमर कस चुकी प्रशासन ने शनिवार 2 बजे संघन छापामारी अभियान चलाया. एसएसपी के निर्देशानुसार टीएसपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध सुदूर जंगली क्षेत्र के सूमो, फुलझार, चलनिया, इलाके में अभियान चलाया गया. अभियान में एसएसबी 26 बटालियन के इंस्पेक्टर सूमो सरदार, बुढ़मू थाना के सब इंस्पेक्टर रवि उराँव, स्पेशल क्यूआरटी टीम के प्रवीण तिवारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.