न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बालिका उच्च विद्यालय चकमे में शनिवार 3 बजे स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश बैठा शामिल हुए. विद्यालय परिवार की ओर एक मांगपत्र विधायक सुरेश बैठा को सौंपा गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने चुनाव में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि विद्यालय परिसर में दो कमरा, मुख्य द्वार और खेल मैदान बनवाने का आश्वासन दिया. विधानसभा क्षेत्र में 120 विद्यालयों में पुस्तक देने का अनुशंसा किया है. कार्यक्रम को शमीम बड़ेहार, जाकीर हुसैन एवं अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. सदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया रामवृत मुंडा, पूर्व मुखिया हरिश्चंद्र पहान, सरफराज अहमद, विनोद सिंह, नौशाद अंसारी, अनिता देवी, सहित अन्य मौजूद थे.