झारखंडPosted at: अक्तूबर 10, 2024 अज्ञात टेम्पो ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्य को मारी टक्कर
अस्पताल में नहीं थी व्यवस्था पूजा समिति के सदस्यों ने किया जमकर हंगामा
अमन कुमार/न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बालूमाथ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य राजू उरांव 26 वर्ष पिता लाला उरांव ग्राम ओल्हे पाठ थाना बालूमाथ को अज्ञात टेंपो ने पंडाल के समीप धक्का मार दिया. जिससे राजू उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने उसे घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां ना कोई चिकित्सक उपलब्ध था ना कोई ड्रेसर ड्यूटी में तैनात एएनएम एवम एक्सरे टेक्नीशियन ने यह कहते हुए इलाज करने से इनकार कर दिया कि अस्पताल में ना बैंडेज है ना पट्टी है ना किसी प्रकार का कोई दवा उपलब्ध है.
वहीं अस्पताल परिसर में पूरा अंधेरा छाया हुआ था. जिसे सुनकर पूजा समिति के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में ओटी असिस्टेंट मोहम्मद मजहर एवं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र कुमार अस्पताल पहुंचे. जहां हंगामा के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पूजा समिति के लोगों से कहा कि यह हॉस्पिटल ऐसे ही चलता है आपको जहां कंप्लेंन करना है कर ले कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके बाद दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने लातेहार उपयुक्त उत्कर्ष गुप्ता को कॉल कर अव्यवस्था की शिकायत की. लातेहार उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए लातेहार सिविल सर्जन को तत्काल निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करें एवं जो भी दोषी है उस पर अभिलंब कार्रवाई करें.
इसके बाद बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव एवं लातेहार सिविल सर्जन अवधेश सिंह ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सक एवं कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद अस्पताल परिसर से ही बैंडेज पट्टी निकालकर मोबाइल टोर्च की रोशनी पर घायल युवक का प्राथमिक इलाज किया गया . वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया. बहर हाल जो भी हो बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों अवस्था का आलम कायम है जिससे आए दोनों मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. एवं यही कारण है कि मरीज अवैध नर्सिंग होम एवं झोलाछाप चिकित्सक के यहां इलाज करने को मजबूर होते हैं.