न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर / डेस्क : मनोहरपुर के संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में शनिवार को मदेशिया वैश्य समाज के कुल गुरु गणिनाथ गोविन्द महाराज का पूजन सह समाज का वार्षिक सम्मेलन मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुवात कुल गुरु की पूजा अर्चना कर व ध्वजा रोहण के पश्चात् दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिचय सम्मेलन सह वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही समाज की एकता व समाज के विकास को लेकर विशेष चर्चा व विचार किया गया. मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मदेशिया वैश्य समाज आनंदपुर- मनोहरपुर के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता ने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकजुट होना अति आवश्यक है. समाज की परंपरा और संस्कृति ही हमारी हमारी पहचान है. उन्होंने युवाओं को नशा - शराब आदि समाजिक कुरीतियों से दूर रहने व शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहा. इसके साथ ही समाज के लोगों को बालिकाओ की शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कहा,कहा की समाज के लोग लड़कियों को शिक्षा से जोड़ेंगे तब ही समाज का समग्र विकास होगा. मौके पर समाज के मेट्रिक,इंटर में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान टाटा से आये मुकेश शर्मा झांकी एंड ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. समाज के लोगों ने कार्यक्रम का जम कर.लुत्फ़ उठाया. मौके पर केदार प्रसाद गुप्ता,सुरेश प्रसाद साह,अनिल साह,महेन्द्र लाल साह,रजनीश साह,सुनील साह,भोला साह, आशीष साह, पिंटू गुप्ता,सुनील गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,सूरज गुप्ता, रौशन गुप्ता आदि मौजूद थे.