झारखंड » जमशेदपुरPosted at: दिसम्बर 20, 2024 महिला के ऊपर Attempt to Murder करने के आरोप में शिल्पा जाना और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया में बीते दिनों महिला नंदिता जाना(उम्र 42) के ऊपर उसी के दो भतीजी द्वारा तुलसी जाना,शिल्पा जाना तथा उसके मां नमिता जाना द्वारा कटारी से जान से मारने की नीयत से कई बार प्रहार किया गया था.लेकिन उसी दिन से ही तीनों आरोपी घर से फरार हो चुके थे. बीते सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर बरसोल पुलिस की टीम ने तुलसी जाना को उसके मामा का घर बहरागोड़ा थाना अंतर्गत कोईमि में से गिरफ्तार करके जेल भेज चुका था.फिर गुरुवार को सुबह बाकी बचे दो आरोपी शिल्पा जाना तथा उसके मां नमिता जाना बरसोल थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस ने तुरंत उक्त दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया .तथा कटारी बरामद करने के लिए घटनास्थल मानुषमुड़िया लेकर गई थी. कटारी घटना स्थल से बरामद कर ली गई . उन्होंने पुलिस के समक्ष बताया कि मेरे चाची तथा तुलसी के बीज किसी बात को लेकर कहां सुनी हो रही थी इस बीच झगड़ा इतना बढ़ गया की मारपीट तक चला गया . हम लोग मारना नहीं चाहते थे लेकिन गुस्से से इस तरह का घटना हो गया. पुलिस सारा बयान रिकॉर्ड करके Attempt to Murder केस 307 का धारा लगाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.