झारखंड » जमशेदपुरPosted at: दिसम्बर 18, 2024 ठंड के कारण लोग हुए बेहाल, पूर्वांचल में प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं की है अलाव की व्यवस्था
न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के पूर्वांचल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से प्रखंड ठंड से लोग बेहाल हो गए हैं. कड़ाके की ठंड से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शीतलहर की चपेट में पूरा बरसोल इस समय है. वहीं जानकारों की मानें तो रात में तापमान 12 डिग्री तक तो दिन में अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक रह रहा है. इतनी कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी है. चौक - चौराहों पर अलाव नहीं जलने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोग खुद लकड़ी खरीद कर व अन्य तरह के ईंधन लाकर अलाव जला अपना शरीर गर्म कर रहे हैं. ठंड बढ़ने के बाद अब गर्म कपड़ों की खरीदारी भी दुकानों में खूब होने लगी है.बाजार के चौक-चौराहों से लेकर अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. इससे लोगों में प्रशासनिक अधिकारियों व प्रतिनिधियों के प्रति निराशा का भाव देखा जा रहा है. लोगों ने बताया कि तीन दिनों की ठंड ने लोगों की हालत खराब कर दी है. लोगों ने अंचल के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जगह-जगह पर अलाव जलवाने के लिए गुहार भी लगाई है. जिससे लोगों को इस ठंड से राहत मिल सके.