न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कुशीनगर जिले के बिनटोलिया गांव में पुलिस और नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई हैं. इस मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को घायल कर दिया, जिसका नाम मुस्तकीम बताया जा रहा हैं. जानकारी के अनुसार मुस्तकीम के सिर पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, गोलियां और 30,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं. मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में पुलिस ने 10,000 रुपये के असली नोट भी बरामद किए हैं.
गिरोह के सरगना की तलाश जारी
पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 10 अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो आरोपी समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं. गिरोह का सरगना, रफी खान उर्फ बबलू, जो समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बताया जा रहा है अभी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही हैं.
नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद
इससे पहले पुलिस ने इसी गिरोह से 5.62 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए थे, जिनमें भारत के साथ-साथ नेपाल के भी नकली नोट शामिल थे. पुलिस ने नकली नोटों के इस रैकेट पर कार्रवाई तेज कर दी है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही हैं.