न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: साल का सबसे रोमांचक खेल टूर्नामेंट, ICC वर्ल्ड कप 2023, अपने भव्य समापन के लिए तैयार है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टक्कर होगी. अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत के इस जंग को देखने के लिए यहां कई बड़े दिग्गज भी पहुंचने वाले हैं. वहीं, अनुष्का भी पति विराट कोहली यानी इंडिया टीम के सपोर्ट में वर्ल्ड कप मैच देखने प्राइवेट जेट से अनुष्का शर्मा पहुंच चुकी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अनुष्का के फैन क्लब ने शेयर करते हुए बताया जा रहा है कि अनुष्का प्राइवेट जेट से अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं.
वायरल वीडियो में प्राइवेट प्लेन से पहले नैनी के साथ विराट-अनुष्का वामिका नजर आई हैं. जिसके बाद अनुष्का प्लेन से उतरती नजर आ रही है. जिसमें हालांकि वामिका के चेहरे को नहीं दिखाया गया है. इस वीडियो में फैंस कमेंट कर रहे हैं कि अनुष्का बार-बार हाथ रखना पेट के सामने से लग रहा है. उनका हल्का बेबी बंप नजर आ रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट है. हालांकि, यह वीडियो नया है या पुराना इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.