झारखंड » पलामूPosted at: जनवरी 06, 2025 ससुराल से उपहार में मिली अपाची बाइक घर से हुई चोरी, भुक्तभोगी ने थाना में दिया आवेदन
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद शहर के जपला चौबे निवासी आलोक कुमार ने सोमवार को हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर घर में रखी अपाची बाइक नंबर BR 26T 3411 की चोरी होने की बात कही हैं. उन्होंने आवेदन में कहा है कि बाइक उनके साला श्याम कुमार के नाम से हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें उपहार में यह बाइक दिया गया था. रविवार की शाम बाइक को अपने नए मकान में खड़ा कर के अपने पुराने मकान में सोने चले गए थे. सोमवार की सुबह वहां गए तो देखा कि उनकी बाइक नहीं हैं. घर का एक नल भी टूटा हुआ हैं. आस पास पता करने पर कुछ पता नहीं लगा तो थाना को आवेदन दिया हैं. उन्होंने थाना प्रभारी से बाइक चोरी का पता लगाकर बाइक बरामद करने का आग्रह किया हैं.