झारखंड » पलामूPosted at: जनवरी 07, 2025 SDO ने ओवरलोड स्टोन डस्ट लदा तीन हाइवा को किया जब्त
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कांत कनवाड़िया ने मंगलवार को ओवर लोड स्टोन डस्ट लदे तीन हाइवा को जब्त किया है. उन्होंने हुसैनाबाद के सोहेया पहाड़ स्थित संचालित क्रेशर से डस्ट लेकर जा रहे तीन हाइवा को कुर्मीपुर के पास से जब्त किया है. इसके लिए हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार को नियम संगत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि उक्त तीनों हाइवा को जब्त कर हुसैनाबाद थाना को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही उक्त तीनों हाइवा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.