धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले पांडू प्रखंड अन्तर्गत गगनकेड़ी में जरासंध क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पूर्व जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी, विष्णुदेव राम चंद्रवंशी, सकेंद्र मेहता, शिक्षक गया राम एवं क्लब के अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया. वहीं पूर्व जिप सदस्य ने खेल प्रारंभ से पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीम के कप्तान एवं सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना और आपसी भाईचारे के साथ खेलने की सलाह दी. वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन अम्बेडकर क्लब भटवलिया एवं न्यू स्टार क्लब घरटिया के बिच खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू स्टार क्लब घरटिया की टीम 14 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाया.
जवाबी पारी खेलते हुए अम्बेडकर क्लब भटवलिया के टीम 11.2 ओवर में 55 रन पर ही सिमट गई. वहीं पूर्व जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने आज के इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले घरटिया टीम के खिलाड़ी विकास यादव को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया. मौके पर विवेक चंदवंशी, रवि रंजन, विकास कुमार, सुधीर चंदवंशी, सोनू चंदवंशी, आलोक कुमार, प्रदीप चंदवंशी, रवि कुमार, अंपायर शशि कुमार, मुकेश चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे.