न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में Apple अपनी लोकप्रियता और रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए भारत में 4 नए स्टोर्स की ओपनिंग करने वाला हैं. iPhone मेकर्स Apple ने यह घोषणा की है कि अब भारत में 4 और नए Apple स्टोर खोले जाएंगे. बता दें की भारत में Apple के सिर्फ 2 Offline स्टोर्स है, एक मुंबई और दूसरा दिल्ली में स्थित हैं. पिछले साल भारत में Apple ने दोनों स्टोर्स को खोला था.
भारत में Apple के स्टोर
Apple ने अपने दोनों स्टोर्स में Made In India के द्वारा इंडिया में बनाया गया iPhone 16 PRO और iPhone 16 PRO MAX लॉन्च किया गया था, जिसके बाद भारत के दोनों Apple स्टोर्स में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही हैं. iPhone की बिक्री देख Apple ने भारत में और नए स्टोर्स खोलने की बात की हैं. Apple की सीनियर Voice President Off Retail Deirdre O'Brien ने यह बताया है कि भारत में नए स्टोर्स खोलने की योजना बनाई जा रही हैं. Apple के नए स्टोर पुणे, बेंगलूरू, मुंबई और दिल्ली में खोली जाएगी.