न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस साल शारदीय नवरात्रि 2024 में एक विशेष संयोग बन रहा है, जब अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रही हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह संयोग अत्यंत शुभ माना जाता हैं. 11 अक्टूबर, 2024 को ही महा अष्टमी और महा नवमी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन कन्या पूजन और विशेष भोग बनाकर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त की जा सकती हैं.
एक दिन पड़ रही अष्टमी और नवमी पूजा
हिन्दू धर्म में नवरात्रि पर्व का बड़ा ही विशेष महत्व हैं. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती हैं.. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा पूरे नौ दिनों तक धरती पर आ अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं.
उज्जैन के ज्योतिष आचार्य रवि शुक्ला के अनुसार इस बार अष्टमी और नवमी के दिन पूजा के लिए बेहद शुभ माने जा रहे हैं. पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 20 मिनट से 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. वहीं पूजा के 2 शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं. पहला मुहूर्त यानि उन्नती मुहूर्त की शुरुआत 7 बजकर 47 मिनट से 9 बजकर 14 मिनट तक रहेंगी. वहीं अमृत मुहूर्त की शुरुआत सुबह 9 बजकर 14 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक रहेंगी.
कब करें कन्या पूजन?
नवरात्रि के व्रत में कन्या पूजन का खास महत्व होता हैं. शास्त्रों के अनुसार, कन्या पूजन 11 अक्टूबर 2024 को किया जाना चाहिए. आश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 बजे शुरू होगी और 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 बजे समाप्त होगी. इसके बाद नवमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 10:57 बजे तक रहेगी. इसलिए 11 अक्टूबर को ही दोनों तिथियों के व्रत और कन्या पूजन किए जाएंगे.
कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
11 अक्टूबर को कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर 10:41 बजे तक रहेगा. इस समय के भीतर नौ कन्याओं की पूजा करना होगा. ध्यान रखें कि राहु काल के समय में (10:41 बजे से 12:08 बजे तक) कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
कन्या भोज के लिए स्पेशल भोग
कन्या भोज के दौरान मां दुर्गा का प्रिय भोजन हलवा, पूरी, और काले चने विशेष रूप से बनाया जाता हैं. इन व्यंजनों को पूरी विधि से तैयार कर कन्याओं को भोजन कराना शुभ माना जाता हैं.
धार्मिक महत्व
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती हैं. इस बार अष्टमी और नवमी के एक साथ आने से यह समय विशेष शुभ माना जा रहा हैं. इसलिए 11 अक्टूबर को महा अष्टमी और नवमी की पूजा और कन्या भोज कर मां की कृपा प्राप्त होगी.