न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीने के कई लोग शौक़ीन होते है. ऐसे लोगों को बस एक मौका चाहिए होता है कि कब उन्हें जाम छलकाने मिले. एक माध्यम मात्रा में शराब पीने से कई फायदे होते है. लेकिन इसकी लत लग जाने से ठीक इसका विपरीत होने लगता है. यह आपके स्वास्थ्य के लिए भारी संकट बन सकता है. शराब पीने के शौकीनों में ऐसे लोग भी आते है, जो शराब के साथ सुट्टा भी पीते है. वह यह कहते है कि शराब के साथ अगर उन्हें सुट्टा नहीं मिलता है, तो उन्हें शराब पीने में मज़ा नही आता है. कई लोग तो यहां तह कहते है कि बिना सुट्टा पिए उन्हें शराब का नशा नहीं होता है. ऐसे में शराब और सुट्टा काफी डेडली कॉम्बिनेशन बन जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है इस डेडली कॉम्बिनेशन के कई सारे नुकसान है. इस खबर में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.
कैंसर का खतरा
शराब और सुट्टा का डेडली कॉम्बिनेशन के डेडली बमारी के होने का खतरा काफी बढ़ा देता है. यह कैंसर ह्होने का खतरा काफी बढ़ा देता है. कई रिसर्च में यह पाया गया है कि शराब और सुट्टा का साथ में सेवं करने से गले, मुंह और अन्य प्रकार के कैंसर के खतरे को बढ़ता है.
हार्ट हेल्थ में दिक्कत
अगर आप शराब और सुट्टा साथ में पीते है, तो यह आपके ब्लड सर्कुलेशन और हार्ट हेल्थ में बुरा प्रभाव डाल सकता है. इससे धमनियों का सिकुड़ना जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती है. कई जयद्र मात्रा में इनका सेवन करने से आपको हाई ब्लड प्रेशर, कार्डियोमायोपैथी, अनियमित और दिल की धड़कन जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है.
लंग्स और ब्रेन को नुकसान
शराब और सुट्टा एक साथ पीने से यह आपके ब्रेन सेल्स को काफी नुकसान पहुंचता है. इससे आपको तनाव, चिंता और डिप्रेशन हो सकता है. आपको तो पता होगा ही कि सुट्टा फेफड़ों को नुकसान पहुंचती है. अगर आप इसे शराब के साथ पीते है तो, यह और भी खतरनाक बन जाती है.
लीवर को गंभीर नुकसान
शराब और सुट्टा एक साथ पीने से आपके लीवर की हेल्थ और भी तेजी से बिगड़ सकती है. सहारा तो लीवर के लिए हानिकारक होता ही है, लेकिन अगर इसके सेवन के साथ आप सुट्टा भी पीते है तो इसका खतरा और भी बढ़ जाता है.
शराब और सुट्टा बन जाती है बुरी लत
शराब और सुट्टा का डेडली कॉम्बिनेशन की लत लग जाती है. जब यह लत अन जाती है तो इससे दूर जा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार तो इनका सेवन साथ में करने से दिमाग काबू में नहीं रहता है.
नोट: नोट: शराब पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है. हम कभी आपको यह सुझाव नहीं देंगे की आप शराब का सेवन करें.