न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: South Africa और Namibia के अलावा अब भारत में नए देशों से भी चीते मंगवाने पर विचार किया जा रहा हैं. जिन देशों से चीते मंगवाने पर विचार किया जा रहा है उनमें Somalia, Kenya, Tanzania और Sudan जैसे कई अन्य देश शामिल हैं.
आखिर क्यों मंगवाए जा रहे है दूसरे देशों से चीते?
इसका एक बड़ा कारण यह है कि Southern Hemisphere वाले देशों से लाए गए चीतों में देखी गई जैव-लय यानि Circadian Rhythm संबंधी परेशानियां होती हैं. दरअसल, Northern and Southern Hemispheres के बीच Circadian Rhythm में अंतर होता है, जिसमें भारत Northern Hemisphere और दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया Southern Hemisphere में आते हैं.
जानकारी के मुताबिक भारत में लाए गए कुछ चीतों ने पिछले साल अफ्रीका में पड़ने वाली सर्दियों के मौसम को देखते हुए मोटी खाल Develop कर ली थी पर उस वक्त भारत में ग्रीष्म और मानसून ऋतु चल रही थी, जिसके कारण उनमें से 3 चीतों (एक नामीबियाई मादा और दो दक्षिण अफ्रीकी नर) की कोट के नीचे पीठ और गर्दन पर घाव हो गए थे. इन घावों में कीड़े लगने से Blood Infection हो गया था, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई थी.
किसी देश से नहीं किया संपर्क
बताया जाता है कि South Africa और Namibia के चीतों ने एक बार फिर से सर्दियों की मोटी कोट विकसित कर ली हैं. अब ऐसा कहा जाता है कि नए चीते लाने वाली लिस्ट में Southern Hemisphere के देशों को शामिल भी किया गया है, हालांकि अभी तक किसी से औपचारिक रूप से संपर्क नहीं किया गया हैं.
पिछले साल हुई थी समिति की बैठक
माना जा रहा है कि वर्तमान में पूरा ध्यान मौजूदा मुद्दों को हल करने पर दिया जाएगा, जैसे शिकार के आधार को बढ़ाना, तेंदुओं की आबादी का प्रबंधन करना या Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary को तैयार करना.