न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डिजिटल भारत के इस दौर में लोग जीवन के हर पहलू में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा रहे है और भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों के सफर को और आसान बनाने के लिए कई हल शुरू की हैं. अगर आप भी जनरल क्लास में यात्रा करने वाले है और अभी तक टिकट बुकिंग के लिए रेलवे काउंटर पर घंटों खड़े रहते थे तो आपके लिए खुशखबरी हैं. अब आप अपने मोबाइल फोन से ही जनरल टिकट बुक कर सकते हैं तो भी बिना किसी परेशानी के.
अब कोई लाइन नहीं, सिर्फ मोबाइल
भारतीय रेलवे ने UTS (Unreserved Ticketing System) ऐप लॉन्च किया है, जिससे अब आप जनरल क्लास के टिकट को पेपरलेस तरीके से अपने मोबाइल पर ही बुक कर सकते हैं. यानी अब आपको काउंटर पर खड़ा होने की जरुरत नहीं हैं. आपका डिजिटल टिकट आपके मोबाइल पर ही रहेगा, जिसे आप टीटीई को दिखाकर यात्रा कर सकते हैं. तो चलिए जानते है UTS ऐप से जनरल टिकट बुक करने का आसान तरीका.
UTS ऐप से जनरल टिकट बुक करने का तरीका
- UTS ऐप डाउनलोड करें- सबसे पहले आपको Google Play Store या Apple App Store से UTS ऐप डाउनलोड करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करें- ऐप को खोलें और अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर रजिस्टर करें.
- बुकिंग मोड का चयन करें- ऐप में कई बुकिंग मोड होते है जैसे Journey Ticket Quick Booking, Platform Ticket, Season Ticket और QR Booking. Journey Ticket मोड का चयन करना होगा.
- पेपरलेस टिकट ऑप्शन चुनें- बुक एंड ट्रेवल (पेपरलेस) ऑप्शन को चुनें. इससे आपको टिकट का प्रिंट लेने की कोई जरुरत नहीं होगी. आप मोबाइल पर ही अपना डिजिटल टिकट दिखा सकते हैं.
- स्टेशन और फेयर की जानकारी डालें- अब आपको प्रस्थान स्टेशन और आगमन स्टेशन का नाम डालना होगा. इसके बाद "Get Fare" पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें.
- पेमेंट करें- पेमेंट के लिए UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, RWallet या नेट बैंकिंग में से कोई एक विकल्प चुनें. पेमेंट करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी.
- टिकट का स्क्रीनशॉट लें- बुकिंग पूरी होने पर आपको अपनी टिकट का डिजिटल संस्करण मिलेगा. इस स्क्रीनशॉट को अपने मोबाइल में सेव कर लें और टीटीई के सामने दिखाएं.
इसके अलावा एक बात जरूर ध्यान रखें कि बुक एंड ट्रैवल ऑप्शन के तहत आप रेलवे स्टेशन या रेलवे लाइन के पास रहते हुए टिकट नहीं बुक कर सकते हैं. आपको टिकट बुक करने से पहले स्टेशन पहुंचने से पहले ही बुकिंग पूरी करनी होगी.