देश-विदेशPosted at: मार्च 04, 2025 चुनाव आयोग ने CEOs, DEOs और EROs को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने का दिया निर्देश, 31 मार्च तक मांगी रिपोर्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के CEOs, DEOs और EROs सभी राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठक करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा देशभर के सभी CEOs से चुनाव आयोग ने एक्शन ताकें रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट CEOs को 31 मार्च तक चुनाव आयोग को सबमिट करनी है. इसके अलावा चुनाव आय्प्ग ने यह भी निर्देश दिया है कि 800 से 1200 मतदाताओं को एक बूथ में रखना है और मतदाताओं के आवास के 2 किलोमीटर के दायरे में बूथ होने का भी निर्देश दिया है.