न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अप्रैल महीना आने वाला है और कुछ समय बाद गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी. इस बीच परिवार के साथ कहीं घूमने का मन हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए हैं. ऐसी 5 शानदार जगहें है, जहां आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते है और कुछ अनमोल यादें बना सकते हैं.
तवांग
तवांग, अरुणाचल प्रदेश का एक शानदार हिल स्टेशन है, जहां बर्फीले पहाड़ और हरियाली से घिरा हुआ दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. समुद्रतल से 2,699 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तवांग बौद्ध संस्कृति का केंद्र भी हैं. यहां की ताशी डेलेक ट्रेकिंग और मोनेस्ट्रीज आपके यात्रा को और भी खास बना देंगी.
पचमढ़ी
अगर आप मध्य भारत में एक हिल स्टेशन खोज रहे है तो पचमढ़ी बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं. सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा यह स्थल न केवल एक शांतिपूर्ण जगह है बल्कि यहां के वॉटरफॉल, गुफाएं और ट्रैकिंग का अनुभव आपको प्रकृति से करीब कर देंगे. पचमढ़ी के सौंदर्य का अनुभव सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि आत्मा को भी ताजगी देगा.
धर्मशाला
अगर आप पहाड़ी वादियों में शांति की तलाश में है तो धर्मशाला आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता हैं. इसे मिनी तिब्बत भी कहा जाता हैं. यहां तिब्बती संस्कृति का अद्भुत संगम हैं. मैक्लोडगंज की सुंदरता और यहां के शांति से भरे वातावरण में आपका मन लग जाएगा. अप्रैल के महीने में इस स्थान का दौरा करना एक अद्भुत अनुभव हो सकता हैं.
ऊटी
क्या आपने कभी सोचा है कि ऊटी जैसी जगह पर परिवार के साथ छुट्टियां मनाना कितना सुखद हो सकता हैं? यह हिल स्टेशन अपने झीलों, वॉटरफॉल्स और चाय के बागानों के लिए मशहूर हैं. यहां की ठंडी हवाएं और पहाड़ी दृश्य आपको हर पल का आनंद लेने का मौका देंगे. अप्रैल में ऊटी का मौसम बेहद खुशगवार होता है, जो इसे छुट्टियों के लिए एक आदर्श स्थान बनाता हैं.
दार्जिलिंग
हिमालय की गोदी में बसा दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत शहर है जो अपनी चाय बगानों और सुखद तापमान के लिए प्रसिद्ध हैं. अप्रैल में दार्जिलिंग का मौसम एकदम आदर्श होता है, जहां आप परिवार के साथ ठंडी हवाओं और खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. यहां की वर्ल्ड हेरिटेज ट्रेन की सवारी भी एक अद्भुत अनुभव हैं.