न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: - एक अप्रैल से वित्तिय वर्ष शुरु हो रहा है, इस दिन के बाद से कई नियमों का बदलाव होना है. बैंको में कम पैसा रखने से लेकर यूपीआई जैसे कई नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं इन नियम कानून के बारे में..
नेसनल पेमंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, यूपीआई को लेकर एक गाइडलाइन जारी किया है. इसके अनुसार बैंक व पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को हर हफ्ते अपना नंबर अपडेट करने की बात की गई है. वैसे उपभोक्ता जो लंबे समय से यूपीआई नहीं चला रहे ऐसे में उनकी युपीआई बंद हो सकती है.
ऐसे लोग जिनकी आय 12 लाख रुपए तक है ऐसे लोगों को अगले वित्त वर्ष तक कोई टैक्स पे नहीं करना होगा. वेतनभोगी कर्मचारी को 75000 रुपए की स्टैंडर्ड डिडक्शन भी देने की बात की जा रही है. इसके कारण न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब में बजलाव भी किया गया है.
5 बैंको ने बढाया मिनिमम बैलेंस का क्राईटेरिया.
इसमे से पंजाब नेशनल बैंक, केनारा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ये सारे बैंक एक अप्रैल से न्युनतम बैलेंस की लिमिट बदल रहे हैं. कम पैसे रखने पर ग्राहकों को पेनल्टी भी देनी होगी.