न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: - Ghibli इमेज स्टूडियो का फीचर काफी वायरल हे रहा है, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इसके इस्तेमाल कर रही है. लोगों को ये फीचर इतना पसंद है कि OpenAI के CEO ने खुद को संयम बरतने की बात कही है. उसने कहा कि हमारी टीम सो नहीं पा रही है, आईए जानते हैं इसके डिटेल के बारे में.
बतादें कि ChatGPT मेकर OpenAI ने बीते दिन 40 इमेज को इट्रड्यूज किया है और दूसरे ही दिन इसका फीचर काफी वायरल हो गया है. लोग इसको लेकर काफी उत्साहित है. इसी को लेकर OpenAI CEO Sam Altman लोगो के एक गुजारिश करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफार्म हो हर जगह इसकी तस्वीर वायरल हो रही है. इंफ्लुएंसर हो या कोई सेलिब्रिटी हर कोई Ghibli पर इमेज बनाकर वायरल करते नजर आ रहा है. विश्व में हर लोग चैट जीपीटी के जरिए इस तरह के इमेज बना रहे हैं. OpenAI CEO ने लोगों से गुजारिश की है कि थोड़ा धीरे हो जाएं हमारी टीम थकी हुई है उसे सोने दें.