न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हेमंत सोरेन की ओर से बहस पूरी हो गई है. बुधवार को ईडी की ओर से बहस की जाएगी. हेमंत सोरेन को ओर से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बहस किया. याचिका पर अगली सुनवाई 12 जून को होगी. 28 मई को हुई सुनवाई में ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिया कोर्ट से समय मांगा था. 10 जून से पहले ईडी ने जवाब दाखिल कर दिया था.
हेमंत सोरेन ने खुद को बताया निर्दोष
बता दें कि खुद को निर्दोष बताकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट से है जमानत की गुहार लगाई है. याचिका में हेमंत ने खुद पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. 13 मई को पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने हेमंत की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.
31 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार
बता दें कि जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद 13 दिनों तक ईडी ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. हेमंत सोरेन पर 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. मामले में हेमंत सोरेन समेत 11 को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हेमंत सोरेन समेत सभी आरोपियों के खिलाफ ईडी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.