देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 13, 2024 बिहार में पूजा पंडाल में हथियारबंद बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों को लगी गोली
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल में रविवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग के दौरान पूजा समिति के एक सदस्य समेत चार लोगों को गोली लग गई. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते मौके से फरार हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गश्ती पर तैनात दारोगा वाहिद अली मौके पर पहुंचे. वही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल ने बताया कि वे रविवार की सुबह पंडाल में कुर्सी पर बैठे थे. तभी दो बाइक पर सवार कुछ हथियारबंद बदमाश पंडाल में आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सभी लोगों को गोली लग गई. इसके बाद वे वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की ह'त्या के बाद Salman Khan के घर के बाहर बढ़ा दी गई सुरक्षा