न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड के स्टार और फेमस 'हीरो' सोनू सूद के खिलाफ अब एक बड़ा संकट खड़ा हो गया हैं. लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में गवाही देने से इंकार करने पर उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया हैं. ये मामला है एक वकील राजेश खन्ना द्वारा दायर किए गए उस केस का, जिसमें मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति पर 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी का आरोप था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वकील खन्ना ने यह आरोप लगाया था कि शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया था और सोनू सूद को इसी मामले में गवाही देनी थी. हालांकि अभिनेता सोनू सूद बार-बार सम्मन जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए. इससे तंग आकर लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने एक कड़ा कदम उठाते हुए अभिनेता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया.
वारंट ओशिवारा पुलिस स्टेशन (मुंबई) भेजा गया है, जिसमें उन्हें सोनू सूद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया हैं.मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा कि सोनू सूद को समन भेजा गया था लेकिन वह अदालत में नहीं पहुंचे. उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए.इसके साथ ही वारंट में आगे लिखा हुआ है "आपको इस वॉरंट को 10-02-2025 को या उससे पहले एक पृष्ठांकन के साथ वापस करने का निर्देश दिया जाता है, जिसमें यह प्रमाणित किया गया हो कि यह किस दिन और किस तरह से निष्पादित किया गया है, या क्यों निष्पादित नहीं किया गया हैं." इस मामले में अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी.