झारखंडPosted at: दिसम्बर 29, 2024 गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्कर लालू यादव का भाई सुशांत भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी अमरूद बागान से हथियार और ब्राउन शुगर बरामद मामले में कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर लालू यादव के सगे भाई सुशांत यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों भाई मिल कर ब्राउन शुगर और हथियार की तस्करी करते थे. वहीं, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध हथियार से फायरिंग की घटना को सुशांत यादव ने अंजाम दिया था. बता दें कि पुलिस पहले ही सुखदेव नगर से लालू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी है.