न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- डकैती के एक मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को एक इंविटेशन कार्ड की मदद मिली. जिससे पता चला कि पीड़िता का भाई ही इस अपराध में शामिल था. यह घटना की पर्दाफाश तब हुआजब एक शख्स के साथ 6.85 लाख की लूट की गई थी.
घटनास्थल से मिली लाल पाउडर मिर्च
हां सही सुना आपने यह घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले की है.यहां कि पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खोडाला निवासी 30 वर्षीय खांडू बिन्नर एक पिकअप वैन में ले जा रहे थे, तभी कोई अज्ञात ने उसका रस्ता रोक कर कहा कि उनकी बाइक खराब हो गई गई है उसे मदद की जरुरत है. जैसे ही वैन ने रोका लुटेरों ने पुलिस चालक की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंक दिया और चालक की सीट के पीछे से 6,85,500 रुपये नकद लूट लिए. भागने से पहले लुटेरों ने ये भी धमकी दे रखी थी कि किसी को बताया तो इसका गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहना. ऐसे में बीएनएस के धारा 309(4) (डकैती) के तहत अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस को घटना स्थल पर मिर्च पाउडर व एक इंविटेशन कार्ड मिले हैं.
नकदी बरामद कर ली गई है
पुलिस ने इंविटेशन में लिखे एक व्यक्ति के नाम पर ट्रेक किया तो पता चला कि वह भी डकैती में शामिल था. इसके बाद साथ में तीन अपराधी और पकड़े गए. बता दें कि अनंत लमेटे नाम का शख्स का नाम शादी के इंविटेशन कार्ड में था, अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तार कर चोरी की पुरी नकदी को बरामद कर लिया है.