न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि आयोग हर हाल में सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवा लें. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के पूर्व इसकी घोषणा भी कर दी. बता दें कि आयुक्त ने ऐसे संकेत मार्च 2024 में भी दिए थे.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसे कन्फर्म किया है कि एक बार जम्मू-कश्मिर में चुनाव हो जाए. इसके बाद वादे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा भी बहाल कर दिया जाएगा.
चुनाव की घोषणा हुई, तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पूरा होने से पहले ही घोषणा कर दी है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अपनी सरकार पाने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोग हकदार है.
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त की बातों से साफ है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित समय-सीमा पर जम्मू-कश्मीर में चुनाव करा लिए जाएंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 58.46 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
10 साल बाद होंगे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होगा. साल 2014 में जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के बाद आखरी बार विधानसभा चुनाव हुए थे.