प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: झारखंड राज्य आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की बरवाडीह प्रखण्ड इकाई ने मंगलवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सत्ता पक्ष के कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह के चौथी बार विधायक बनने पर उन्हें अंग वस्त्र भेट कर एवं लड्डू खिलाकर बधाई दी. मुलाकात के दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने आकलन संगठन की प्रमुख मांग झारखंड के साठ सहायक अध्यापकों को वेतनमान, आकलन सफल सहायक अध्यापकों को जेटेट समतुल्य मान्यता एवं सुविधा मे एकरूपता, जेटेट परीक्षा में आकलन असफल साथियों के लिए 40% पास होने की शर्तें लागू आदि प्रमुख समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जल्द ही मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से नए साल मे वार्ता कराने की बात कही.
इधर सहायक अध्यापकों ने बताया कि विधायक रामचंद्र सिंह सहायक अध्यापकों के प्रति हमेशा सक्रिय और सकारात्मक सोच रखते है और सदन में हमेशा आवाज उठाते रहते हैं. आज की इस वार्ता में झारखंड राज्य आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव संजीव कु.सिंह उर्फ बबलू सिंह, बरवाडीह प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद शकील खान, प्रखण्ड संरक्षक विजय यादव, अनिल कुमार सिंह, कुमार सौरभ, डिलेस कुमार, शेखावत अली, सरफराज, मिनहाज अंसारी, आलोक कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र सागर शर्मा, विनोद राम, अजीत सिंहा, राकेश कुमार, अब्दुल हलीम और अब्दुल कलाम आदि सैकड़ो की संख्या में सहायक अध्यापक मौजूद थे.