प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय, बरवाडीह में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म शताब्दी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ने की. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय अटल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री ईश्वरी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि अटल जी के कठिन परिश्रम और लगन के कारण ही भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन के रूप में स्थापित हुई है, और हम सभी गर्व से इसके सदस्य हैं.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सोशल मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, मंडल कार्यसमिति सदस्य शिबू प्रसाद, कमलेश यादव, बूथ अध्यक्ष रुपतेश्वर सिंह, दीपक कुमार सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने श्रद्धेय अटल जी के योगदान और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.