झारखंड » गिरिडीहPosted at: जनवरी 17, 2025 गांडेय के मेढ़ो गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका का किया गया चयन
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के मेढ़ो गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका का चयन किया गया. सहायिका चयन का कार्य गांडेय सीओ सह सीडीपीओ मो हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई. सहायिका चयन के लिए गांव की कुल 3 महिलाओं ने आवेदन दिया. आवेदन कर्ताओं के आवेदन के बाद सभी 3 महिलाओं का शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच की गई और गांव की अनिता मुर्मू पति मैनेजर किस्कू का चयन सहायिका के रुप में किया गया. मौके पर बाल विकास विभाग के हेड क्लर्क चुन्नू किस्कू, महिला सुपरवाइजर किरण प्रसाद, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.